पुलिस ने चलाया सघन वाहन चैकिंग अभियान , 2700 रू वसूला समनशुल्क

 


 



जालौन (स्वतंत्र प्रयाग) कोंच कोतवाली पुलिस ने चलाया सघन वाहन चैकिंग अभियान जिसमे हैलमेट वाईक पर तीन सवारी तेज गति से चला रहे वाहनो पर विशेष ध्यानाकर्षित किया गया । कोंच के महेशपुरा पर चले इस वाहन चैकिंग अभियान मे कोतवाली के सब इस्पेक्टर रमेश चन्द्र तिवारी सब इन्स्पेक्टर लालजी व कास्टेविल लोचन सिंह हरेंन्द्र सिंह चालक ऋषि रहे शामिल ।


 


जिन्होने सात वाईको का किया चालान व 2700 रू समनशुल्क वसूला ।इस अभियान मे खास बात देखने को ये मिली कि उन्ही वाईक चालको को रोका गया जो पूरी तरह लापरवाही से वाहन का संचालन कर रहे थे । जैसे तीन सवारी बिठाकर चैकिंग स्थल पर सीधे पहुच गये वगैर हैलमेट के फिर तेज गति से चले आ रहे थे ।


यहाँ  पुलिस सह्रदयता भी दिखायी यदि कोई वाईक चालक तीन सवारी बैठकर आता दिखा और उसने चैकिंग अभियान देखा तो एक सवारी उतार दी और आगे बढा साथ ही हैलमेट  सिर पर था तो पुलिस ऐसे लोगो पर दया भी दिखायी वही महिलाओ के साथ चलने वालो को हिदायत देकर छोड दिया कि वो भविष्य मे वगैर हैलमेट के न चले ।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में