प्रियंका गांधी का ट्यूट मायावती को बोलने पर किया मजबूर ,बोली बीएसपी शाह से सार्वजनिक मंच पर सीएए को लेकर बहस को तैयार  


रायबरेली (स्वतंत्र प्रयाग)कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने रायबरेली पहुंचकर बसपा सुप्रीमो मायावती पर तंज कसा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि गृहमंत्री जी उत्तर प्रदेश में उन्हें चुनौती दे रहे हैं जो उनके खिलाफ लड़ने के लिए घर से बाहर तक नहीं निकले। जिन्हें गृहमंत्री को चुनौती देनी चाहिए वो दूसरे प्रदेशों की समस्याओं पर बातें कर रही हैं।




बता दें कि मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून पर लखनऊ में जनजागरुकता रैली करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कहा था कि विपक्ष इस पर दुष्प्रचार कर रहा है। अगर वो इस पर बहस करना चाहते हैं तो कोई सार्वजनिक मंच ढूंढें। भाजपा की तरफ से प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह उनसे बहस को तैयार हैं।



मायावती ने कहा, किसी भी मंच पर बहस को तैयार


इसके पहले, बसपा सुप्रीमो मायावती ने गृहमंत्री अमित शाह की चुनौती स्वीकारते हुए कहा कि बसपा किसी भी मंच पर नागरिकता संशोधन कानून, एनसीआर और एनपीआर पर चर्चा के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ पूरे देश में युवा व महिलाएं संगठित होकर आंदोलन व संघर्ष कर रहे हैं जिससे केंद्र सरकार परेशान हो गई है। उन्होंने कहा कि इन मुद्दों पर बहस करने के लिए बसपा तैयार है।


 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में