पीएम मोदी पर कमलनाथ का करारा प्रहार, बोले रिस्तेदार तक नहीं थे स्वतंत्रता-संग्राम सेनानी


भोपाल,( स्वतंत्र प्रयाग) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राष्ट्रवाद के मुद्दे पर आरएसएस व बीजेपी के साथ साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। कांग्रेस सेवा दल पर भाजपा द्वारा हमलावर होने के बाद गुरुवार को कमलनाथ ने भी भोपाल में एक कार्यक्रम में जोरदार पलटवार करते हुए कहा कि ये लोग कांग्रेस को राष्ट्रवाद का पाठ पढ़ाएंगे।


जो लोग खुद स्वतंत्रता-संग्राम की लड़ाई में दूर से तमाशा देख रहें थे। उन्होंने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि मैं नरेंद्र मोदी जी से कहता हूं कि अपनी पार्टी का ऐसा एक नाम बता दीजिए जो स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रहा हो। आप अपने किसी रिश्तेदार के नाम बता दीजिए, अपना नाम और अपने बाप-दादाओं का नाम तो छोड़िए।


इनके संगठन में ही कोई एक भी आदमी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नहीं रहा हो और ये हमें राष्ट्रवाद का पाठ पढ़ाने आते हैं।कमलनाथ ने कहा कि हमारे देश की संस्कृति सहिष्णुता वाली है। यही हमारे संविधान का मूल्य है। आज इस पर हमला हो रहा है। इसका भविष्य में क्या प्रभाव पड़ेगा। कांग्रेस सेवादल का बहुत बड़ा योगदान है।


हमारे देश को पूरा विश्व बहुत ताज्जुब से देखता है कि किस प्रकार यहां विविधता, में एकता है कि पूरा देश एक झंडे के नीचे खड़ा रहता है। ऐसी ही मजबूती सोवियत संघ में थी, लेकिन वह बिखर गया क्योंकि उनकी संस्कृति ऐसी नहीं थी। हमारी संस्कृति विविधता में एकता वाली है। यही हमारी सबसे बड़ी शक्ति है। इसी पर अब हमला किया जा रहा है। ये लोग एनआरसी की बात करते हैं।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा