पेरिस (स्वतंत्र प्रयाग): फ्रांस की राजधानी पेरिस के दक्षिण में स्थित एक पार्क में एक आदमी ने पत्नी के साथ सैर पर निकले एक व्यक्ति की चाकू घोंपकर हत्य कर दी। जबकि इस दौरान दो अन्य लोग भी हमलावर के चाकू से घायल हो गए हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस कार्रवाई में हमलावर मार गिराया गया है।
पेरिस पुलिस विभाग ने कहा कि विल्लेजुइफ उपनगर के पार्क में दोपहर के समय हमलावर ने कई लोगों पर हमला किया। कम्यून के मेयर फ्रैंक ली बोहलेक के अनुसार कुछ लोग बचने में कामयाब हो गए लेकिन हमलावर ने कम से कम एक स्थानीय आदमी की जान ले ली।
मेयर ने कहा कि यह आदमी अपनी पत्नी के साथ टहल रहा था। मेयर के अनुसार हमलावर को देखकर उसने अपनी पत्नी को बचाने की कोशिश की जिसमें उसे चाकू का वार झेलना पड़ा। जांच में शामिल एक सूत्र के अनुसार इस हमले में एक अन्य व्यक्ति भी गंभीर रूप से घायल हो गया और एक महिला को हल्की चोट आई।
हमलावर पहले तो भागने में कामयाब रहा लेकिन बाद में पुलिस ने उसे मार गिराया। पुलिस के अनुसार हत्या का उद्देश्य अभी पता नहीं चल पाया है। गौरतलब है कि इस तरह की घटना इससे पहले ब्रिटेन की राजधानी लंदन में भी हो चुकी है, जिसमें मे एक कथित आतंकी ने चाकूबाजी की थी और कई लोग हताहत हुए थे।
हालांकि घटना में अंजाम देने वाले कथित आतंकी को लंदन पुलिस ने मार गिराया था। इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई थी और कई अन्य लोग घायल हो गए थे। लंदन मेट्रोपॉलिटिन पुलिस ने इस घटना को को एक आतंकी हमला करार दिया था।