नुक्कड़ नाटक के माध्यम से शहर को नंबर वन बनाने के लिए जागरूक करते: दुकान जी


प्रयागराज,(स्वतंत्र प्रयाग)मकर संक्रांति के पावन पर्व पर नगर निगम के नगर आयुक्त श्री रवि रंजन के निर्देशानुसार पर्यावरण अधिकारी उत्तम कुमार वर्मा के नेतृत्व मे 4 जनवरी से 31जनवरी तक स्वच्छ सर्वेक्षण के तहत स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर दुकानजी ने शहर और माघमेला क्षेत्र  मे स्वच्छ,गंगा,  के प्रति घूम-घूम कर स्लोगन परिधान पहनकर मेला मे आये हुये सन्त महात्मा कल्पवासियो को जागरूक किया।


नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को शहर को नम्बर वन बनाने के लिए लोगों को पॉलीथिन थर्माकोल न इस्तेमाल करने के लिए चौराहे चौराहे पर लोगों को हाथ उठाकर संकल्प दिला रहे है ।की पालिथिन प्लास्टिक थर्माकोल ऐक स्लोप्वाईजन के रूप में हमारे आपके शरीर  मे धिरे धिरे नासूर की तरह फैल जाएगा ।


उसमे लाये गये गरम ठंडी चीज खाने वाली सामग्री मे प्रवेश कर हमारे शरीर में अनेकों प्रकार कि बीमारी जैसे गठिया सूगर कमजोरी आलस आँख की बिमारी ये उसी की देन हैं।जो जादातर चाहे बड़ा  हो या बच्चा ज्यादातर लोगों के आँख पर चश्मा लगा रहा है उससे आने वाली पीढ़ी को बचाये उसके स्थान पर  कपड़े का झोला कागज के ठोगा  कप कुल्हण पतत्ल की थाली कटोरी का इस्तेमाल करे।


 



पालिथिन थर्माकोल नाली सिवर को जाम कर गन्दगी फैलाता है जिससे गन्दा पानी जमा होने पर मच्छर के साथ डेंगू जेसे बिमारी को जन्म देता है।प्लास्टिक जलाने से उसके धुयें से खांसी सास की बिमारी के साथ साथ पूरे पर्यावरण को प्रदूषित करता है।


उपस्थित लोगों मे अपर नगर आयुक्त अमरेन्द्र कुमार बर्मा  जोनल अधिकारी राजकुमार गुप्ता जोनला अधिकारी रविन्द्र कुमार जितेन्द्र कुमार गाँधी रंजन श्रीवास्तव सुभाष भार्गव खाद्य  निरिक्षक डि पी सिंह  डा0 शुक्ला समाजसेवी नाजिम अंसारी संदिप यादव रंगकर्मी लवकुश भारती रितिक अजय विपिन राजू साहू क्षेत्र  के सभासद के अलावा आसपास के दुकानदारों से सभी लोगों ने संकल्प लिया की पॉलीथिन  न इस्तेमाल करेंगे  न दूसरे को करने देंगे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा