नेपाल के अन्नपूर्णा क्षेत्र में हिमस्खलन से 4 कोरियाई समेत 6 पर्वतारोही लापता


काठमांडु (स्वतंत्र प्रयाग): नेपाल के अन्नपूर्णा ट्रेकिंग सर्किट से लगे पतले मार्ग पर भारी बर्फबारी के कारण हिमस्खलन होने के बाद चार कोरियाई समेत छह पर्वतारोही लापता हो गए हैं। शनिवार को यह जानकारी दी गई। द हिमालयन टाइम्स के अनुसार, कोरिया टूर्स एंड ट्रेकिंग ऑपरेटर्स एसोसिएशन के अर्जुन पौडेल ने बताया कि दो नेपाली गाइडों के साथ चार कोरियाई पर्वतारोही हिमस्खलन में लापता हो गए हैं।


उन्होंने कहा, "देओराली क्षेत्र में हिमस्खलन के बाद लू मिन सू, जेयोंग पिल बोंग, किम सूक जा और चोई ह्यो वोन अपने दो नेपाली गाइडों के साथ लापता हैं।" उन्होंने कहा कि नेपाली गाइडों की पहचान अभी नहीं हो पाई है। उन्होंने कहा कि इन लोगों ने 15 जनवरी को पर्वतारोहण शुरू किया था।


पौडेल ने घटनास्थल से ट्रेकिंग गाइड राम सरन श्रेष्ठ के हवाले से कहा, "अन्नपूर्णा बेस कैंप जा रहे कम से कम तीन ताइवानी और दो चीनी पर्वतारोही कस्की जिला में माछापुछरे ग्रामीण नगर पालिका स्थित देओराली के निकट हिमस्खलन में कथित रूप से लापता हो गए।


" पोखरा के पुलिस उपाधीक्षक राजकुमार केसी ने कहा कि तलाशी और बचाव अभियान के लिए एक पुलिस टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो चुकी है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा