नेपाल घूमने गए केरल के एक ही परिवार के आठ लोगों की, कमरें में दम घुटने से हुई मौत


काठमांडू(स्वतंत्र प्रयाग)भारत-नेपाल की सीमा मकवानपुर जिले के दामन स्थिति पनोरोमा रिर्जाट (नेपाल) में ठहरे आठ भारतीय पर्यटकों की एक लापरवाही के कारण दम घुटने से मौत हो गई है। सभी पर्यटक एक ही परिवार के सदस्य बताए जा रहे हैं और वे केरल के निवासी हैं। 


बता दें कि एक कमरे सभी आठ लोग हीटर लगाकर सो रहे थे। चारों तरफ से शीशा बंद होने कारण सभी का दम घुटने लगा और वे सभी बेहोश हो गए। जानकारी होने पर नेपाल पुलिस ने अचेतावस्था में सभी को हेलीकॉप्टर से काठमांडो में लेकर जाकर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान सभी की मौत हो गई।


पुलिस के प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आया कि केरल से 15 लोगों का जत्था नेपाल टूर पर गया था। इनमें आठ लोग एक ही रूम सो रहे थे और ठंड से बचने के लिए कमरे हीटर लगा कर सो रहे थे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा