ननकाना साहिब में हुई हिंसा के मुख्य आरोपी,इमरान चिश्ती को पुलिस ने किया गिरफ्तार


नई दिल्ली (स्वतंत्र प्रयाग): पाकिस्तान के ननकाना साहिब में हिंसा और धमकी देने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार शख्स का नाम इमरान चिश्ती है। इमरान चिश्ती कुछ दिन पहले ननकाना साहिब में रहने वाले सिखों को हिंसा की धमकी दे रहा था। भारत ने इस घटना की कड़ी निंदा की गई थी।


विदेश मंत्रालय ने कहा था कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर हमले करने की धमकी देने वाले शख्स को पाकिस्तान सरकार तुरंत गिरफ्तार करे। पाकिस्तान पर भारत सरकार का दबाव काम आया और पंजाब प्रांत की पुलिस ने इस शख्स को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तारी से बचने के लिए इमरान चिश्ती ने पहले घर से ही गुरुद्वारे की घटना के लिए माफी मांगी थी।


मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इमरान चिश्ती ने एक हिंसक भीड़ का नेतृत्व किया और ननकाना साहिब गुरुद्वारे के पास पहुंच गया। इस भीड़ ने पत्थरबाजी की और गुरुद्वारे को चारों ओर से घेर लिया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कहा था कि कि वे जल्द ही इस जगह का नाम ननकाना साहिब से बदलकर गुलाम-ए-मुस्तफा कर देंगे। इसके अलावे उन्होंने कहा था कि कोई भी सिख अब ननकाना में नहीं रहेगा।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

जिलाधिकारी ने विकास खण्ड करछना, मेजा एवं कोरांव में आयोजित गरीब कल्याण मेले में पहुंचकर विभिन्न विभागों के द्वारा लगाये गये स्टाॅलों का किया अवलोकन