नए साल का हुआ महंगा आगाज, LPG से लेकर रेल टिकट, कार व बाइक समेत कई चीजों के बढ़े दाम



नई दिल्ली (स्वतंत्र प्रयाग): नया साल 2020 आम लोगों के लिए महंगाई के साथ शुरू हुआ है। नए साल के पहले दिन गैस कंपनियों ने बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर के दाम में 19 रुपये का इजाफा किया है। दिल्ली में इस तरह का घरेलू एलपीजी सिलेंडर (14.2 किलो) अब 714 रुपये का हो गया है। दिसंबर में दिल्ली में गैर-सब्सिडी वाला घरेलू गैस सिलिंडर 695 रुपये का था।



इसी तरह कमर्शियल सिलेंडर (19 किलो) के दाम में 29.50 रुपये का इजाफा हुआ है। कारोबारियों को अब सिलेंडर के लिए दिल्ली में 1241 रुपये चुकाने होंगे।रेल सफर महंगा
रेल सफर की बात करें तो रेलवे ने यात्री किराये में 1 पैसे से लेकर 4 पैसे तक की बढ़ोतरी कर दी है।


ऑर्डिनरी नॉन एसी, नॉन-सबअर्बन किराये में प्रति किलोमीटर 1 पैसे की बढ़ोतरी की गई है, जबकि नॉन-एसी एक्सप्रेस और मेल ट्रेनों के सेकेंड क्लास, स्लीपर क्लास में 2 पैसे प्रति किलोमीटर किराये में इजाफा हुआ है। वहीं, एसी ट्रेनों में एसी चेयरकार, थर्ड टियर एसी, टू टियर एसी और एसी फर्स्ट क्लास के किराये में 4 पैसे प्रति किलोमीटर बढ़ाया गया है। हालांकि लोकल ट्रेनों के किराये में कोई बदलाव नहीं किया गया है।


सिटी बैंक ने दिया झटका


नए साल में सिटी बैंक ने क्रेडिट कार्ड की ब्याज दरों ​के मोर्चे पर ग्राहकों को झटका दिया है। सिटी बैंक के क्रेडिट कार्ड की सालाना ब्‍याज दरें अब 42 फीसदी से 43.2 फीसदी हो गई हैं। इससे पहले सिटीबैंक अपने क्रेडिट कार्ड होल्डर्स से रकम और अवधि के हिसाब से चार स्लैब- 37.2 फीसदी, 39 फीसदी, 40.8 फीसदी और 42 फीसदी की सालाना दर पर ब्याज वसूलता था।


हवा में उड़ना भी हुआ महंगा


नए साल में हवाई ईंधन की कीमतें 2.6 फीसदी बढ़ाई गई हैं। तेल कंपनियों के मुताबिक दिल्ली में विमान ईंधन की कीमत 1,637.25 रुपये किलोलीटर यानी 2.6 फीसदी बढ़कर 64,323.76 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतों में तेजी की वजह से दरों में लगातार दूसरे महीने वृद्धि की गई है। इससे पहले एक दिसंबर को एटीएफ के दामों में मामूली 13.88 रुपये किलोलीटर की वृद्धि की गई थी।


इस वृद्धि का बोझ पहले से नकदी संकट का सामना कर रही एयरलाइन कंपनियों पर पड़ेगा और हवाई सफर महंगा होने की आशंका है।बाइक व कार के दाम भी बढ़े
देश की लगभग सभी ऑटो कंपनियों ने 1 जनवरी से बाइक और कार की कीमतों में इजाफा कर दिया है। कंपनियों का कहना है कि इनपुट कॉस्ट में बढ़ोतरी के चलते उन्हें कीमत बढ़ानी पड़ रही है।


पेट्रोल और डीजल भी हुआ महंगा



ऐसे में अगर आप कार या बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको पहले के मुकाबले ज्‍यादा पैसे खर्च करने होंगे।पेट्रोल और डीजल की कीमत भी बढ़ी पेट्रोल और डीजल ने नए साल में उपभोक्ताओं को महंगाई का झटका देना शुरू कर दिया है।


1 जनवरी की स्थिरता के बाद तेल विपणन कंपनियों ने गुरुवार को फिर पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी की। पेट्रोल के दाम में गुरुवार को दिल्ली में 14 पैसे, जबकि कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में आठ पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई। वहीं, डीजल फिर दिल्ली में 14 पैसे, कोलकाता में 11 पैसे जबकि मुंबई और चेन्नई में 12 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है।


इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का दाम बढ़कर क्रमश: 75.25 रुपये, 77.87 रुपये, 80.87 रुपये और 78.20 रुपये प्रति लीटर हो गया है। वहीं, चारों महानगरों में डीजल की कीमत बढ़कर क्रमश: 68.10 रुपये, 70.49 रुपये, 71.43 रुपये और 71.98 रुपये प्रति लीटर हो गई है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में