नागरिकता संशोधन अधिनियम के समर्थन में निकाली गयी विशाल जन जागरण यात्रा


प्रयागराज,(स्वतंत्र प्रयाग) विधानसभा शहर पश्चिमी के नागरिकों ने अंधेरा जब उजाले को डराने लगा हो, असत्य जब सत्य को डांट रहा हो, राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े विषयों पर एकजुट होने के बजाय हिंसा और अराजकता तथा आगजनी की पैशाचिक लीलाओं का प्रदर्शन कर राष्ट्रीय अस्मिता को ललकारा जा रहा हो।


ऐसे हालात में राष्ट्रवादी ताकतों को भी सन्नाटा तोड़ सड़कों पर निकली भीड़ से स्तब्ध थे।देश की पुकार पर 11 तारीख को प्रयागराज की सड़कों पर लोक जागरण तिरंगा यात्रा के रूप में जनसैलाब उमड़ा, नए इतिहास का सृजन करने के लिए लोग घरों से निकल पड़े, कानून का राज स्थापित करने और संसद की प्रतिष्ठा को बचाने के लिए लोगों बढ़चढ़ कर जन भागीदारी दी।


तिरंगा यात्रा केपी इंटर कॉलेज से 11 जनवरी 2020 दोपहर 1:35 बजे एक विशाल जनसैलाब के रूप में सुभाष चौराहा की बढ़ रहा था। लोग स्त्री पुरुष, नौजवान, छात्र-छात्राएं, किसान, कामगार, मजदूर, अधिवक्ता, डॉक्टर, इंजीनियर एक साथ नागरिकता संशोधन अधिनियम के समर्थन में अपनी ताकत का एहसास कराने के लिए सड़कों पर चल रहे थे।


हाथों में तख्तियां तथा तिरंगा लेकर भारत माता की जय के गगनभेदी उद्घोष के साथ पूरे अनुशासन तथा पूरे संयम का परिचय देते हुए कानून व्यवस्था का सम्मान करते हुए यह यात्रा प्रयागराज में अपना एक अनूठा उदाहरण पेश करने वाली दृश्य था।


लोकतंत्र में अहिंसात्मक तरीके से संविधान प्रदत्त शक्तियों के दायरे में रहते हुए निकलने वाली इस यात्रा में प्रयागराज की एकता अखंडता गंगा जमुना की संस्कृति की झलक दिख रहा था।सीएए के समर्थन में हजारों लोगों ने लगभग एक हजार मीटर का तिरंगा झंडा लेकर वंदेमातरम की जय ,भारत की जय के जयकारों के साथ मोदी हम तुम्हारे साथ है।


कि गूंज से के पी कालेज से शुरू होकर सुभाष चौराहा से विवेकानंद चौराहा होकर फिर सुभाष चौराहा से निकलकर के0पी0 कालेज तक लोगों ने कदम से कदम मिलाकर पुरजोर नागरिकता संशोधन अधिनियम के समर्थन में आवाज उठाई।शक्तिशाली और सर्वश्रेष्ठ भारत बनाने का संकल्प लिया।


इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष एमएलसी लक्ष्मण आचार्य, गणेश केसरवानी,कमलेश कुमार, अशोक सिंह, विभूति सिंह,पवन श्रीवास्तव, रामलोचन साहू,जगमोहन आर्या, कुलदीप पाठक,शरद गुप्ता,गौरव गुप्ता,राजू पाठक,राजू राय, महिपत सिंह,चंद्रभूषण सिंह पटेल, शोभिता श्रीवास्तव, संजय शेखर पाण्डेय,पारस श्रीवास्तव, कौशकी सिंह,दीना नाथ कुशवाहा,रामनरेश पटेल,अनुज कुमार कुशवाहा,रामशंकर शुक्ला,राजेश सिंह,अशोक चौहान,ओमप्रकाश गौतम,पवन मिश्र,हिमांशु गौतम,हिमांशु पाण्डेय,राजेश सिंह पटेल,रंजीव पटेल, बबलू सहपार,रज्जन शुक्ला,पल्लवी शुक्ला, विजय पुसर्वानी, शिब्बू केसरवानी,मीरा सिन्हा, राधा कुशवाहा, डॉ नीता साहू,आरती राय, रामजी केसरवानी, कविराज, प्रमोद जायसवाल,आर के शर्मा,मिथलेश सिंह,रवि तिवारी, अनिल सिंह,


धर्मेंद्र केसरवानी,सुधा गुप्ता,अंजनी यादव,रामजी शुक्ला, महिमा त्रिपाठी,नटवर लाल भारतीया, रामप्रकाश सिंह पटेल,रामप्रसाद बीडीसी, नीरज श्रीवास्तव, अरुण श्रीवास्तव, सुनील श्रीवास्तव, पुष्पा द्विवेदी, पप्पू साहू,सुनील विश्व कर्मा,ज्ञान बाबू केसरवानी, अनिल कुमार भारतीया, अरविंद भारतीया, राकेश जैन,संजीत अंसारी,संजय कुशवाहा,अमरजीत सिंह,महेश द्विवेदी, किरण सिंह,सुरेंद्र भारतीया,सावन जोगी,विमलेश सोनकर,धीरेंद्र कुशवाहा,प्रदीप पाण्डेय, बब्बन चौहान,सुधाकर गुप्ता,राजू कुमार पूर्व पार्षद, हजारी प्रसाद,रीता साहू,दीप माला,उषारानी, उषा भारतीय,आभा सिंह,वंदना शर्मा,दुर्गेश नंदनी,विमला कुशवाहा,आशा सिंह,सरला पटेल,अंजनी श्रीवास्तव, प्रमिला पटेल,नेहा श्रीवास्तव, रेखा पटेल,सोनी लखमानी, मंजिता चौहान,अनीता राज,राधा शक्या,गोविंद भारतीया, दीपक जायसवाल, शिव मूरत कुशवाहा,रामजी कुशवाहा एवं मीडिया प्रभारी दिनेश तिवारी आदि हजारों नागरिक उपस्थित रहे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा