मुम्बई के ठाणे में निजी बस में अचानक लगी आग , सभी यात्री सुरक्षित

 


ठाणे (स्वतंत्र प्रयाग): महाराष्ट्र के ठाणे जिले में घोड़बंदर मार्ग पर चुंगी बूथ के समीप शुक्रवार की सुबह राजस्थान से आ रही एक निजी बस में अचानक आग लग गई।


पुलिस सूत्रों के अनुसार ठाणे जिले के घोड़बंदर मार्ग पर चुंगी बूथ के समीप आज सुबह 0630 बजे एक आटोरिक्शा चालक ने बस में लगी आग को देखने के बाद बस चालक को सतर्क किया।


यह निजी बस राजस्थान से आ रही थी और इसमें 25 लोग सवार थे। सभी को बस से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। अग्निशमन दल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंच कर आग को बुझा दिया है। बस में आग लगने के कारण अभी तक पता नहीं चला है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा