मोनी अमावस्या पर रेलवे चलाएगा 50 मेला स्पेशल ट्रेन
प्रयागराज,(स्वतंत्र प्रयाग) लखनऊ मौनी अमावस्या 24 जनवरी पर श्रद्धालुओं की भीड़ का अनुमान लगाते हुए रेलवे ने विशेष ट्रेनें चलाने की तैयारी कर ली है। माघ मेले के तीसरे स्नान पर उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज जंक्शन, प्रयागराज छिवकी-नैनी स्टेशन से 40 मेला स्पेशल ट्रेनों का संचालन करेगा।
इसी तरह उत्तर मध्य रेलवे प्रयाग जंक्शन, प्रयागराज सिटी-झूंसी स्टेशन से 10 मेला स्पेशल ट्रेनें चलाएगा। इसे समय सारिणी और यात्रियों की भीड़ को देखते हुए चलाया जाएगा।
मौनी अमावस्या पर भीड़ अधिक होने का अनुमान
पौष पूर्णिमा और मकर संक्रांति पर श्रद्धालुओं की भीड़ कम होने पर अनुमान लगाया जा रहा है कि मौनी अमावस्या पर भीड़ अधिक होगी। इसके लिए प्रयागराज के सभी स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी गई है, ताकि श्रद्धालु संगम में डुबकी लगाने के बाद स्टेशन की तरफ लौटें तो कहीं अव्यवस्था न हो।
श्रद्धालु जैसे ही स्टेशन पर पहुंचे, उनके लिए मेला स्पेशल ट्रेनें लगा दी जाएं और ट्रेन भरते ही मेला स्पेशल को रवाना कर दिया जाए। मौनी अमावस्या पर प्रयागराज जंक्शन से दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के लिए 12, फतेहपुर-कानपुर के लिए 12, जबलपुर-झांसी के लिए छह ट्रेनें चलाई जाएंगी। प्रयागराज छिवकी-नैनी जंक्शन से 10 मेला स्पेशल ट्रेनें चलाने की योजना है।
प्रयाग जंक्शन से अयोध्या के लिए पांच, लखनऊ-जौनपुर के लिए एक-एक स्पेशल चलाई जाएगी। प्रयागराज सिटी स्टेशन से मंडुवाडीह के लिए तीन मेला स्पेशल ट्रेनों का संचालन होगा। उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी का कहना है कि मेले में मौनी अमावस्या का स्नान सबसे प्रमुख होता है। इसके लिए व्यापक तैयारी है।
अतिरिक्त रेक रथ मंगवा लिए गए हैं, ताकि भीड़ ज्यादा होने पर जल्दी-जल्दी मेला स्पेशल टे्रेनें चलाई जा सकें। प्रयागराज जंक्शन पर बने कंट्रोल रूम से सभी स्टेशनों पर पैनी नजर रखी जाएगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें