मकरसंक्रांति के पावन पर्व पर श्रद्धालुओं ने सूर्य की पूजा कर गंगा में लगाई डुबकी प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर देशवासिओं को दी बधाई


प्रयागराज, (स्वतंत्र प्रयाग)  आपको बता दे की आज मकरसंक्रांति के पावन पर्व पर सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी स्नानार्थियों ने पवित्र गंगा में डुबकी लगा कर सूर्य की पूजा अर्चना किया।


आज पूरे देश मे मकरसंक्रांति का त्योहार बड़े ही हर्सोल्लाष के साथ मनाया जा रहा है मकरसंक्रांति को गंगा में हिन्दू धर्म मे बहुत ही बड़ा महात्म्य है आज के दिन मकरसंक्रांति के दिन सूर्य धनु राशि से मकर राशि मे प्रवेश करता है।
 


इससे गंगा स्नान करके सूर्य का पूजन का और भी महत्व है आज के दिन हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार गंगा में स्नान के बाद सूर्य की पूजा करके मंदिरों में दर्शन पूजन हिन्दू भाई करते है ।


आज भोर से ही गंगा घाट पर स्नानार्थियो का तांता लगा हुआहै आज वाराणसी में काशी घाट पर भी भोर से ही श्रद्धालु जमा हो कर गंगा स्नान करने के पश्चात गंगा आरती भी किया तथा मंदिरों में विधिवत पूजा अर्चना कीप्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर सभी देश वासियों को मकरसंक्रांति की बधाई दिया।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा