महानिदेशक ओ पी सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपराध शाखा झांसी का किया उद्घाटन


लखनऊ,(स्वतंत्र प्रयाग) पुलिस महानिदेशक श्री ओ पी सिंह ने आज 17 जनवरी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए जनपद झांसी के नवनिर्मित अपराध शाखा एवम पुलिस बैरिक भवन का उद्घाटन किया ।


श्री सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पुलिस के हित मे पुलिस बैरिक तथा अपराध पर अंकुश की दिशा मे कार्य करते हुए फील्ड यूनिट अपराध शाखा डी सी आर वी स्वाट तथा सर्विलांस टीमो को एक छत के नीचे तथा एक साथ काम करने के लिए अपराध शाखा नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया।
 


श्री सिंह ने अपने संबोधन में बोलते हुए कहा कि हमारे संशाधन सीमित है इसलिए सभी पुलिस कर्मियो को अपने से स्वयं श्रमदान कर नवनिर्मित भवन तथा बाकी सभी भवनों को साफ सुथरा रखे तथा यह भी कहा कि साफ सफाई और रखरखाव पर विशेष ध्यान देना चहिए।


 इसमें सभी पुलिसकर्मियो को एक जुट होकर आगे कदम बढ़ाना चाहिए उन्होंने कहा कि नवनिर्मित भवन का लोकार्पण पुलिस के लिए ही है इसमें समर्पण भाव से नियम तथा ला को ध्यान में रखते हुये बहतर ढंग से कार्य करना चाहिए ।
 


पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश ने इस अवसर पर झांसी के पुलिस निरीक्षक तथा पुलिस के जवानों से सीधे वार्ता किये तथा वार्ता के दौरान जनपद झांसी के अपराध शाखा में नियुक्त निरीक्षक हरि श्याम द्वारा अपराध शाखा के भवन निर्माण पर खुशी ब्यक्त करते हुए प्रसंशा करते हुए कहा।


कि आपके कुशल निर्देशन में तथा आपके प्रयाश से फील्ड यूनिट अपराध शाखा डीसीआरबी एवम स्वाट तथा सर्विलांस टीमो को एक ही छत के नीचे लेन व काम करने के लिए नवनिर्मित अपराध शाखा भवन प्राप्त हुआ।
 जिससे अपराध से संबंधित सब यूनिट आपसी सहयोग से पुलिस विभाग में  बेहतरीन तरीके  से काम करने में सभी सक्षम रहेंगे।


 और कहा कि आपके कुशल नेतृत्व और निर्देसंन में और पुलिस कर्मी कार्य तथा सार्थक प्रयाश करके समाज के लिए बेहतर रूप से कार्य करेंगे । आरक्षी अनुज तथा उदय कुमार ने झांसी में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नवनिर्मित भवन के लोकार्पण के अवसर पर धन्यवाद देते हुए कहा कि डियूटी के बाद विश्राम पुलिस पुलिस महानिदेशक के सहयोग से ही मिल पाया है ।


इसके अलावा अन्य पुलिस कर्मियो से भी वार्ता की गई । इस मौके पर अपर पुलिस महा निदेशक अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन अपर पुलिस महानिदेशक स्थापना अपर पुलिस महानिदेसक कार्मिक तथा अपरपोलिस महानिदेशक अपराध सहित मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारी तथा जनपद झांसी के महानिरीक्षक परिक्षेत्र झांसी तथा अन्य अधिकारी गण तथा कर्मचारी मौजूद रहे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा