माता जी की प्रेरणा से सामाजिक जीवन में जनता का सेवा करने का मिला मौका:सिद्धार्थ नाथ सिंह
विद्यावती दरबारी इंटर कालेज लूकरगंज में उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने नवनिर्मित कक्ष का लोकार्पण , स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा को पुष्पांजलि अर्पित कर नमन करते हुए।
प्रयागराज,(स्वतंत्र प्रयाग) मुझे अपनी माता जी की प्रेरणा से ही आज शहर पश्चिमी की जनता का सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ है।यह उदगार उत्तर प्रदेश सरकार प्रवक्ता एवं लघु,सूक्ष्म, मध्यम उद्योग,खादी व ग्रामोद्योग मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने विद्यावती दरबारी बालिका इंटर कालेज लूकरगंज में माता श्री स्व0 सुमन सिंह की पुण्य स्मृति में कक्ष लोकार्पण के अवसर पर व्यक्त किया।
श्री सिंह ने छात्राओं व अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा की मैं और मेरी धर्मपत्नी डॉ नीता सिंह ने अपनी व्यक्तिगत आय का कुछ हिस्सा हमेशा परोपकारी कार्य मे लगाते है। इसी क्रम में एक जर्जर कक्ष का जीर्णोद्धार करवाया गया है।
मंत्री ने अपने जीवन के प्रारंभिक वर्षों की यादों को बच्चों के साथ साझा करते हुए उन्हें प्रेरित करते हुए कहा कि आर्थिक संघर्ष जीवन में कभी भी बाधक नहीं बन सकती है।
कोई भी व्यक्ति जीवन में सच्चाई और ईमानदारी से ऊंचाइयों तक पहुंच सकता है जैसे मेरे नाना स्व0 लाल बहादुर शास्त्री जी इसके जीवंत उदाहरण है।
मैंने छात्राओं की सुविधा के लिए एक कक्ष का निर्माण कराया है। इससे पहले विद्यालय परिसर में स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर तिलक व माला पहनाकर श्रद्धा सुमन अर्पित कर आशीर्वाद लेने के उपरांत माता श्री स्व0 सुमन सिंह की पुण्य स्मृति में नवनिर्मित कक्ष का फीता काटकर छात्राओं के लिए पठन पाठन कक्ष सौपा।
इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सरोज यादव ने स्वागत किया। प्रबंधक प्रकाश चंद्र दरबारी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।महानगर अध्यक्ष भाजपा गणेश केसरवानी, कमलेश कुमार,पवन श्रीवास्तव, अनिल दरबारी,शीला मध्यान शोभा, संजय शेखर पांडे, सुनील श्रीवास्तव,विजय पुरसवानी आदि उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें