माघ मेला क्षेत्र में पुलिस अधिकारियों के व्यवहार को देख कर स्नानार्थियों,कल्पवासियों ने जम कर किया सराहना
प्रयागराज,(स्वतंत्र प्रयाग ) माघ मेला क्षेत्र के अधिकारियो के ब्यौहार को देख कर अधिनस्त अधिकारी भी बड़े अधिकारियो की तरह ब्यौहार कर रहे है। नोडल पुलिस अधिकारी माघ मेला आशुतोष मिश्र के कुशल निर्देशन में आर ए यफ़ तथा उनकी पूरी टीम के साथ मेले का ब्यापक भ्रमण किया गया।
निर्धारित स्थलों पर लगे हुए पुलिस कर्मियों को निर्देशित किया गया है कि मेले में आये हुए स्नानार्थियो तथा श्रद्धालुओ से जगह जगह रुक कर कुशल क्षेम उनका हाल पूछे आदेश के मुताविक सभी मातहत स्नानार्थियो का विशेष ध्यान दे रहे है।
अधिकारियो ने संगम तट पर आने और जाने वाले मार्गो पर अतिक्रमण को भी हटाने के आदेश दिए है ऐसा हो भी रहा है। अपर पुलिस अधीक्षक परेड श्री घनश्याम के द्वारा संगम घाट पर बुजुर्ग स्नानार्थियो की पूरी मदद की जा रही है । अधिकारियो की कार्य शैली की मेला क्षेत्र में सराहना की जा रही है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें