लखनऊ के प्रथम पुलिस कमिश्नर अहम पदों पर निभा चुके है जिम्मेदारियां


लखनऊ,(स्वतंत्र प्रयाग) उत्तर प्रदेश ने पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू करने की आज मंजूरी दे दी है नोएडा औऱ लखनऊ में पुलिस कमिश्नर की नियुक्ति भी कर दी गयी है सुजीत कुमार पांडेय लखनऊ के तथा अलोक कुमार सिंह नोएडा के पुलिस कमिश्नर बनाये गए।


बताते चले कि सुजीत कुमार पांडेय 1994 बैच के आई पी एस अधिकारी है जिनका जन्म बिहार प्रान्त के पटना में 1 अगस्त 1968 में हुआ था बीते वर्ष 1जनवरी 2019 को श्री पांडेय का प्रमोशन ए डी जी पद के लिए हुआ था।



सुजीत कुमार पांडेय के पिता जी श्री नरेन्द्र कुमार पांडेय बिहार कैडर में आई ए एस अफसर रह चुके है सुजीत पांडेय सात सालों तक  सी बी आई में तैनात रह चुके है सुजीत पांडेय मुम्बई ब्लास्ट नंदी ग्राम हिंसा आदि कई संवेदनशील मामलों में जिम्मेदारी निभा चुके है।


श्री पांडेय उत्तर प्रदेश के बारा जनपदों में भी अहम भूमिका निभा चुके है तथा आईजी एस टी यफ की जिम्मेदारी भी निभा चुके है पुलिस विभाग में कुछ अंदरूनी विवाद के कारण उनको कुछ समय के लिए किनारे कर दिया था पर उनकी योग्यता और अनुभव को देखते हुए उनको आज फिर लखनऊ का पहला पुलिस कमिश्नर नियुक्त कर दिया गया है जो अपने आप मे बहुत बड़ी अहम जिम्मेदारी है।


सिटी के 40 थानों की जिम्मेदारी कमिश्नर के हाँथों


लखनऊ शहर के 40 थानों की जिम्मेदारी पुलिस कमिश्नर के अधिकार में रहेगी जो बहुत बड़ी अहम है।कमिश्नर प्रणाली लागू होने के बाद लखनऊ पुलिस की जिम्मेदारी दो भागों में बाँट दी गयी है लखनऊ शहर में 40 थाने तथा ग्रामीण क्षेत्रो में पांच थाने आएंगे लखनऊ शहर के ही 40 थाने पुलिस कमिश्नर के अधिकार में आयेंगे आलमबाग,गोमतीनगर,सुशांत गोल्फ सिटी,मोहनलालगंज,महिलाथाना,नगराम,काकोरी,वजीरगंज,अलीगंज,अमीनाबाद,आशियाना,बाजार खाला, बंथरा,चौक,कैंट, चिनहट, गोमतीनगर विस्तार, गुडंबा,गाजीपुर,गौतमपल्ली,हसनगंज,हजरतगंज,हुसैनगंज,इंद्रानगर,जानकीपुरम,कैसरबाग, कृष्णा नगर,महा नगर,मानक नगर ,मड़ियांव,नाका, हिंडोला,पारा, पी जी आई,सरोजनीनगर,तालकटोरा, सहादतगंज,ठाकुरगंज,विभूतिखंड,विकासनगर,तथा काकोरी आयेंगे।


ग्रामीण क्षेत्रो में पाँच थानों की भागदौड़ 


जबकि लखनऊ ग्रामीण क्षेत्रो में बी के टी ,इटौंजा,मलिहाबाद,निगोहा,और माल थाने आयेंगे।
नई पुलिस कमिश्नर प्रणाली में 56 लोगो की नई टीम होगी।
पुलिस आयुक्त या पुलिस महा निरीक्षक या उच्च रैंक 
दो संयुक्त पुलिस आयुक्त दोनों पुलिस महानिरीक्षक अस्तर के अधिकारी होंगे एक कानून वेबस्था तथा दूसरा मुख्यालय का काम देखेगा।


दस पुलिस उप आयुक्त होंगे जो सभी पुलिस अधीक्षक स्तर के रहेंगे पाँच पुलिस उपआयुक्त जोन में रहेंगे तथा एक एक उपायुक्त यातायात ,अपराध,मुख्यालय, अभिसूचना व सुरक्षा तथा महिला अपराध से संबंधित मामले को देखेगा।
13 अपर पुलिस उपायुक्त तैनात होंगे जो सभी अपर पुलिस अधीक्षक स्तर के होंगे।


इसमे एक स्टाप ऑफिसर की जिम्मेदारी निभाएगा और पाँच जोन में रहेंगे तथा एक एक कानून वेबस्था यातायात अपराध मुख्यालय अभिसूचना व सुरक्षा की जिम्मेदारी निभाएंगे।
28 सहायक पुलिस आयुक्त तैनात होंगे ये सभी पुलिस उपादिक्षक स्तर के अधिकारी होंगे इसमे 14 सर्कल में तैनात रहेंगे एक कानून वेबस्था तीन यातायात दो अपराध एक लाइन दो लेखा व कार्यालय एक अभिसूचना दो सुरक्षा व दो महिला अपराध से संबंधित मामले को देखेंगे सहायक रेडियो अधिकारी व मुख्य अग्निशमन अधिकारी के एक एक पद होंगे।


 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा