कमलनाथ कल खजुराहो होते हुए सतना जिले के मैहर जाएंगे


छतरपुर (स्वतंत्र प्रयाग): मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ कल विशेष विमान से छतरपुर के खजुराहो पहुंचेंगे। वहां से वे हेलीकाप्टर द्वारा सतना जिले के मैहर के लिए रवाना हो जाएंगे।


आधिकारिक जानकारी के अनुसार कमलनाथ सुबह 10 बजे भोपाल से विशेष विमान द्वारा प्रस्थान कर 10़ 45 बजे खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचेंगे और सुबह 11 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा सतना जिले के मैहर जाएंगे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न