कड़ाके की ठंड में कम्बल मिलते ही खिल उठे गरीबों के चेहरे
कुठौन्द(स्वतंत्र प्रयाग) जालौन- विकास खण्ड कुठौन्द के मदारीपुर में प्रधान शिवानन्द त्रिपाठी ने गांव में जरूरतमन्दों,गरीबों, दिव्यांगों को,असहाय,वृद्धजनों को कम्बल अपने ओर से बांटे|
कम्बल पाकर गरीबों के चेहरे खिल उठे । वही प्रधान शिवानन्द त्रिपाठी ने बताया कि हमने प्रशासन से 230 कम्बल लेकर गरीबों में वितरित किये। इस मौके पर
मुरलीधर त्रिपाठी रामकुमार दीक्षित जी राधा मोहन त्रिपाठी पप्पू पांडे शिवानंद त्रिपाठी भगवती प्रसाद राजा भैया दीक्षित विवेक दीक्षित सुनील श्रीवास्तव जगदीश रावत नरेंद्र तिवारी हिमांशु त्रिपाठी राम लखन शिवहरे आनंद तिवारी गजेंद्र सिंह चौहान गजेंद्र प्रजापत शारदा राठौर संदीप प्रजापत जी पप्पू शिवहरे और पप्पू लाला मीडिया प्रभारी और संदीप प्रोजेक्ट पुजारी दीक्षित और शशिकांत दीक्षित फूल सिंह कुशवाहा छोटू जौहरी शंकर रावत सुल्तान खान चंद शेखर दोहरे आदि 2 सैकड़ा से अधिक लोग मोजूद रहे|
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें