जेपी नड्डा का राहुल गांधी को चैलेंज, सीएए पर 10 लाइन बोलकर दिखाएं


नई दिल्ली (स्वतंत्र प्रयाग) सीएए पर देश की सियासत गरमाई हुई है। इस सियासत के बीच आज भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर करारा हमला बोला है।


नई दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में पाकिस्तान से आए अनुसूचित जाति के शरणार्थियों से मुलाकात के दौरान नड्डा ने कहा कि 'मैं विपक्षी पार्टियों से पूछता हूं कि आखिर सीएए को लेकर क्या दिक्कत है? मैं राहुल गांधी से कहता हूं कि वो नागरिकता संशोधन अधिनियम पर 10 लाइन बोलकर दिखाएं।
 
उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस का दुर्भाग्य है कि उसके नेतृत्व के पास बहुत कम दिमाग है। कांग्रेस नेतृत्व सीएए के बारे में कुछ जानता ही नहीं है। ' इतना ही नहीं नड्डा ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि, कांग्रेस ने देश का बंटवारा धर्म के आधार पर किया था। उस वक्त 20वीं सदी का सबसे बड़ा नरसंहार भी हुआ था, तब नेहरू जी ने कहा था कि जो लोग पाकिस्तान से भगाए जा रहे हैं, उन्हें हम रिलीफ फंड से सहायता देंगे।


गांधी जी ने कहा था कि जो लोग उधर से इधर आ रहे हैं उनकी चिंता करना भारत सरकार की जिम्मेदारी होनी चाहिए।दरअसल, शनिवार को पाकिस्तान से आये दलित समाज के शरणार्थियों के करीब 700 लोगों का समूह बीजेपी के केंद्रीय कार्यालय आया था।


ओड समाज के लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह, जेपी नड्डा को धन्यवाद देने आए थे। पहले सभी लोग जंतर-मंतर पर इकट्ठा हुए, बाद में वहां से पैदल चलकर बीजेपी कार्यालय पहुंचे थे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में