जय महाकाल ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित स्व भूपेंद्र नारायण मिश्र क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ


प्रयागराज (स्वतंत्र प्रयाग) प्रयागराज मकर संक्रान्ति की पूर्व संध्या के अवसर पर चिल्ला गौहानी के हेमवती नंदन बहुगुणा इंटर कालेज के क्रीड़ा मैदान में जय महाकाल ट्रस्ट के तत्वावधान मेंआयोजित स्व.भपेन्द्र नारायण मिश्र एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट मैच केआयोजन का शुभारंभ किया गया।



इस किक्रेट टूर्नामेंट में प्रयागराज जनपद की चुनिंदा 16 टीमें भाग ले रही हैं।


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में प्रयागराज की महापौर माननीया अभिलाषा गुप्ता जी ने कहा कि हर गांव के लोग इस तरह के आयोजन में अपनी पूर्ण  सहभागिता दें ।जिससे हमारे बच्चों की मूलभूत सुविधाओं को हर गांव तक पहुंचाया जा सके। जिससे खेल के सभी प्रारूपों को भी प्रोत्साहन मिल सके। जिससे हमारे बच्चे आगे चलकर क्षेत्र का ही नहीं अपितु प्रदेश और देश का भी नाम रौशन करें। हर गांव का युवा साथी इसमें सहयोगी बने ।




महापौर ने यह भी आश्वासन दिया कि हमारे क्षेत्र में जो भी नए ग्रामीण क्षेत्र आए हैं ,उन्हें हम सभी सारी सुविधाएं प्रदान करेंगे ,और हमारी पूरी कोशिश रहेगी कि बेहतर से बेहतर सीवर लाइन ,पाइप लाइन व स्वच्छ पेयजल लोगों को मिले। साथ ही गांव की गलियों व सड़कों को पक्का करने का भी काम बेहतर से बेहतर ढंग से किया जाएं । जिसके प्रति हमारा भरसक प्रयास भी रहेगा । आज जो भी मूलभूत सुविधाएं बेहतर शहरी क्षेत्र को मिलती हैं यहां पर भी मिले जिससे आने वाले समय में इसे भी शहरी सीमा कहा जाए।



वहीं पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे बाबा खान ने कहा कि इस तरह के क्षेत्रीय व जिला स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन के साथ ही खेल के सभी प्रारूपों से क्षेत्र के साथ हीं साथ जिला स्तर पर नवयुवक प्रतिभावान बच्चों को अपने खेल को निखारने का अवसर भी प्राप्त होता हैं । वहीं पर समाज सेवी पूर्व प्रधान हरीराम तिवारी जी ने कहा कि यह खेल अंग्रेजों का नहीं अपितु हमारा हैं जिसे भगवान श्रीकृष्ण ने गोकुल में खेला करतें थे।



आज का उद्घाटन मैच कंजास बनाम चटकहना के बीच खेला गया। जिसमें बेहतर प्रदर्शन करते हुए कंजासा की टीम ने चटकहना को 5 रन से पराजित कर दिया। जिसमें कंजासा पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवर में 69 रन बनाया।कंजासा की तरफ से मनोज कुमार ने 25 रनों की तेज पारी खेली। चटकहना की ओर से रामेश्वर ने 17 रन देकर 4 विकेट लिया । कंजासा टीम के कप्तान ने 20 रन का योगदान दिया।यह मैच कंजासा ने 5 रनों से अन्ततः जीत लिया ।



 इसके पूर्व खेल का उद्धाटन मुख्य अतिथि प्रयागराज की महापौर माननीया अभिलाषा गुप्ता जी व कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे बाबा खान ने फीता काटकर किया। उद्घाटन मैच खेल रही टीम को मुख्य अतिथियों ने उत्साह वर्धन भी किया। 



वहीं पर बता दें कि इस टूर्नामेंट का आयोजन करा रही जय महाकाल ट्रस्ट सेवा के संयोजक अतुल मिश्र व सहयोगी अखिलेश द्विवेदी ,अनीस कुमार दिलीप कुमार ,कृष्णाकान्त मिश्र व शिक्षक अजीत कुमार मिश्र आदि के सराहनीय योगदान से खेल का आयोजन किया जा रहा है।


वहीं मौक़े पर मुख्य रूप से क्षेत्र के पूर्व भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष श्यामा कान्त मिश्र, पूर्व प्रधान समाजसेवी हरीराम तिवारी,पूर्व सहकारी समिति के अध्यक्ष मनोज कुमार मिश्र , नागेन्द्र प्रसाद शुक्ल, मुराद जी ,हरिभूखन सिंह,लालमन मिश्र, ग़ौरव मिश्र ,दुर्गेश मिश्र,पूर्व प्रधान भूपेंद्र मिश्र,बब्लू सिंह नीलमणि सिंह , हरिकांत मिश्र,कृष्णाकान्त मिश्र, चंद्रिका प्रसाद मिश्र, बब्लू पाण्डे,विजय मिश्र,मुन्ना पाण्डे,बब्लू सिंह तोमर,जीत बहादुर सिंह,नीरज पांडे, नीलेश मिश्र,सचिन मिश्र,सुरेश मिश्रा,राजा भभया,बहादुर मिश्र,व तमाम गणमान्यजन उपस्थित थे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा