जनपद न्यायालय परिसर में पीड़ित का बयान दर्ज कराने आये दरोगा को वकीलों ने पीटा


प्रयागराज,(स्वतंत्र प्रयाग)सराय ममरेज थाने के दारोगा एक मुकदमे के पीड़ित का बयान दर्ज करने के लिए शुक्रवार को जिला न्यायालय आए थे। वहां एसीजेएम सात की कोर्ट में कहासुनी के बाद वकीलों ने पिटाई कर दी। खबर मिलते ही पुलिस बल ने आकर दारोगा को बचाया और बाहर ले गए। जख्मी दारोगा को बेली अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल अभी तहरीर नहीं दी गई है।


सराय ममरेज थाना क्षेत्र में एक मामले में पीडि़त का बयान लेने के लिए दारोगा अजीत उपाध्याय शुक्रवार की दोपहर कचेहरी परिसर पहुंचे थे। बताते हैं कि न्‍यायालय अपर मुख्‍य न्‍यायिक मजिस्‍ट्रेट कक्ष संख्‍या सात के बाहर किसी बात को लेकर दारोगा का वकील से विवाद हो गया। बात बढ़ी तो अन्‍य अधिवक्‍ता भी वहां जुट गए। इसके बाद दारोगा अजीत उपाध्‍याय की पिटाई करने लगे। इस दौरान वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया।


बेली अस्‍पताल में जख्‍मी दारोगा का इलाज हुआ


उधर दारोगा की पिटाई की सूचना मिलने पर पुलिस महकमा सक्रिय हो गया। तत्‍काल मौके पर फोर्स पहुंची और वकीलों के चंगुल से दारोगा को छुड़ाया। वकीलों की पिटाई से दारोगा की आंख पर चोट लगी है। उन्‍हें इलाज के लिए बेली अस्‍पताल में भर्ती कराया गया। इस बीच सूचना पाकर मौके पर सीओ और कर्नलगंज थाने की पुलिस मौजूद है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दारोगा की ओर से तहरीर मिलने पर मुकदमा लिखा जाएगा।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा