जनपद एटा के नवीन राजकीय मेडिकल कॉलेज को दो लाइन से जोड़ने हेतु धन किया अवमुक्त


 लखनऊ,(स्वतंत्र प्रयाग)  उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देशों के क्रम में जनपद एटा में नवीन राजकीय मेडिकल कॉलेज को दो लेन से जोड़े जाने हेतु।
 


हिंदुस्तान लीवर सरोनी मारहरा मार्ग के कि मी 1,2,3,4 के चौड़ीकरण कार्य की आंकलित लागत 6 करोड़ 82 लाख 84 हजार रूपये  की वित्तीय एवं प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान करते हुए उत्तर प्रदेश शासन द्वारा चालू वित्त वर्ष में लागत के सापेक्ष 3 करोड़ 41लाख रुपए की धनराशि अवमुक्त की गई है । 


इस संबंध में आवश्यक शासनादेश उत्तर प्रदेश शासन लोक निर्माण अनुभाग -11 द्वारा जारी कर दिया गया है ।          उपमुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि  स्वीकृत धनराशि का व्यय वित्तीय हस्त पुस्तिका के सुसंगत प्राविधानों,व समय-समय पर शासन द्वारा निर्गत शासनादेशों के अनुरूप किया जाए।


तथा कार्य की विशिष्टियों,मानक व गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए और कार्य निर्धारित समय सीमा के अंदर अनिवार्य रूप से पूरा किया जाए।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा