जम्मू-कश्मीर में भीषण मुठभेड़, एसपीओ समेत 2 जवान शहीद-2 आतंकी ढेर 


 


श्रीनगर (स्वतंत्र प्रयाग) जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतीपोरा में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच भीषण मुठभेड़ की खबर है। इस मुठभेड़ में सेना का एक जवान और जम्मू-कश्मीर पुलिस के एसपीओ शहीद हो गए। अंवतीपोरा में हुई इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को भी मार गिराया।


इस मुठभेड़ के बारे में एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में सूचना मिलने के बाद खरियू में एक तलाशी अभियान चलाया। अभियान के दौरान आतंकवादियों ने गोलीबारी की। यह मुठभेड़ आज सुबह दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतीपोरा तहसील के जैनत्रंग खिरयू क्षेत्र में उस समय शुरू हुई जब सीआरपीएफ, एसओजी और सेना के जवान क्षेत्र में सर्च आपरेशन जारी रखे हुए थे।


सुरक्षाबलों को यह सूचना मिली थी कि क्षेत्र में तीन आतंकवादी देखे गए हैं। सूचना मिले ही सुरक्षाबल क्षेत्र में पहुंच गए और उन्होंने आतंकियों की तलाश शुरू कर दी। सुरक्षाबलों को अपने समीप आता देख आतंकवादियों ने जवानों पर गोलीबारी शुरू कर दी। अचानक से की गइ इस गोलीबारी में सेना का एक जवान और पुलिस का एक एसपीओ घायल हो गए। दोनों घायल जवानों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां उन्होंने जख्मों का ताव न सहते हुए दम तोड़ दिया।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में