जमीनी विवाद को लेकर बघला में चली गोलियां दहसत का माहौल


प्रयागराज,(स्वतंत्र प्रयाग) लालापुर थाना क्षेत्र के बघला  गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब लगातार दर्जनों राउंड फ़ाइरिंग हुई और बचाओ बचाओ की आवाज़ गूंजने लगी।जब तक ग्रामीण कुछ समझ पाते पुलिस ने पहुंच कर बड़ा हादसा होते होते बचा लिया।


रविवार सुबह क़रीब साढ़े छह बजे बाघला गांव में ज़मीनी विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए एक पक्ष के ललित किशोर ने आरोप लगाया की 1976 में दस विस्वा भूमि क्रय किया था जिस पर उसका घर बना हुआ है।शेष बची भूमि पर पशुशाला एवं बाउंड्री बनी हुई थी।


दूसरे पक्ष अमृतलाल ने 1997 में उसी भूमि पर छः विस्वा भूमि क्रय किया था परंतु ज़मीन मौक़े पर कम होने के कारण कब्जा नहीं पाया था।एक माह पूर्व अमृत लाल ने परिजनों के साथ मिलकर ललित किशोर की भूमि पर कब्जा कर लिया था।मामला थाना पहुंचा तो अमृत लाल ने लिखकर दिया की सुबह अपना कब्जा हटा लेंगे।


परंतु कब्जा नहीं हटाया।ललित ने बताया की रविवार को सुबह साढ़े छह बजे अमृत लाल सिंह,इंद्रपाल सिंह,निगम सिंह,श्याम सिंह,संजीव सिंह,मुलायम सिंह,चंदन सिंह एवं दो दर्जन अज्ञात लोग फ़रसा बल्लम व अवैध हथियारों से लैस होकर आए और पशुशाला व बाउंड्री गिराने लगे।ललित किशोर व उनके लड़के ने विरोध किया तो हवाई फ़ायरिंग करते हुए ललित की पिटाई करने लगे तब ललित के पुत्र ने भी रायफल से हवाई फ़ायरिंग करने लगा।


और वहां से भाग कर घर में घुस कर जान बचायी।इतने में लालापुर पुलिस भी पहुंच गयी और मामले को किसी तरह शांत कराया।तब तक गांव के लोग भी पहुंच गए दर्जनों राउंड फ़ायर से पूरे गांव में दहशत फैल गयी।थानाध्यक्ष लालापुर संतोष कुमार सिंह ने बताया की दोनो पक्षों को थाना लाया गया है।


तहरीर मिली है करवाई की जाएगी।उधर घटना की जानकारी होने पर उपजिलाधिकारी बारा इंद्रभान तिवारी,क्षेत्राधिकारी बारा आरपी दोहरे भी मौक़े पर पहुंच कर घटना की जानकारी लिया।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा