जल्द ही नया मंत्रिमंडल सभी महत्वपूर्ण मुद्दे सुलझा लेगा-मेदवेदेव
मॉस्को (स्वतंत्र प्रयाग): रुस के पूर्व प्रधानमंत्री दिमित्री मेदवेदेव ने अपने सहयोगियों को कई वर्षो तक विकट परिस्थितियों में पेशेवर के रुप में काम करने के लिये अभार व्यक्त किया और उम्मीद जतायी है कि रुस का नया मंत्रिमंडल जल्द ही सभी महत्वपूर्ण मुद्दो को सुलझा लेगा।
मेदवेदेव ने सोशल मीडिया पेज पर लिखा, “मैं काम की शुरुआत पर रुस के नये मंत्रिमंडल को बधाई देता हूं। मैं सरकार के सभी सदस्यों से महत्वपूर्ण मुद्दों के प्रभावी समाधान की कामना करता हूं जिनका देश का सामना कर रहा हैं।
पिछले वर्षो के दौरान विकट परिस्थितियों में पेशेवर के रुप में काम करने के लिये सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त करना चाहता हूं जिनके साथ हमने काम किया है।”उल्लेखनीय है कि मंगलवार को राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने नये मंत्रिमंडल का गठन किया था।
मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान रूस के नये प्रधान मंत्री मिखाइल मिशुस्टिन ने कहा कि वे महत्वाकांक्षी लक्ष्यों को पूरा करने की कोशिश करेंगे
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें