जब गर्लफ्रेंड से ज्यादा फोन पर व्यस्त दिखे डिकैप्रियो
लॉस एंजेलिस (स्वतंत्र प्रयाग) : हॉलीवुड स्टार लियोनार्डो डिकैप्रियो और उनकी गर्लफ्रेंड कैमिला मोरोन को हाल ही में गुस्ताविया सिटी में साथ देखा गया। डेलीमेलडॉटकोडॉटयूके की रिपोर्ट के मुताबिक, इंटरनेट पर इस वक्त एक तस्वीर छाई हुई है।
जिसमें 'टाइटैनिक' के हीरो अपने फोन में व्यस्त दिखाई दे रहे हैं जबकि कैमिला उनके पास ही चुपचाप बैठी हुई हैं।ये दोनों यहां अपने जहाज की प्रतीक्षा कर रहे थे। इस दौरान लियोनार्डो को हुड और शॉर्ट्स में देखा गया जबकि कैमिला व्हाइट क्रॉप्ड टॉप और स्कर्ट में बेहद प्यारी नजर आ रही थीं। ये दोनों दिसंबर 2017 से रिलेशपशिप में हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें