इराक में स्थित अमेरिकी दूतावास पर पुनः मिसाइल हमले हुए, दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर
बगदाद/तेहरान (स्वतंत्र प्रयाग) इराकी राजधानी के हाई-सिक्योरिटी ग्रीन जोन में अमेरिकी दूतावास पर तीन मिसाइलें दागे गए हैं। हालांकि, इस दौरान किसी जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। जानकारी के अनुसार मसाइल दागे जाने के तुरंत बाद पूरे क्षेत्र में सायरन सुनाई देने लगा। ग्रीन जोन मध्य बगदाद में है, जहां सरकारी इमारतें और राजनयिक सुविधाएं स्थित हैं।
बता दें कि पिछले कुछ समय से अमेरिका और ईरान में तनाव चरम पर है। समाचार एजेंसी एएफपी के अनुसार पिछले कुछ महीनों में अमेरिकी दूतावास को कई बार इस तरह से निशाना बनाया गया है। अमेरिका ने ग्रीन-जोन पर इसी तरह के हमलों के लिए ईरान समर्थित अर्धसैनिक समूहों को दोषी ठहराया है, लेकिन जिम्मेदारी का दावा कभी नहीं किया गया है।
ईरान और अमेरिका में तनाव चरम पर
ईरानी जनरल कासिम सुलेमानी के मारे जाने के बाद से अमेरिका और ईरान में तनाव चरम पर है। ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स एलीट कुद्स फोर्स फोर्स के प्रमुख सुलेमानी को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा दिए गए आदेश पर 3 जनवरी को बगदाद अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर किए गए अमेरिकी ड्रोन हमले में मार दिया गया था। तीन दिन बाद, ईरान ने इराक में दो अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर मिसाइलों से निशाना बनाकर जवाबी कार्रवाई की।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें