हिमाचल प्रदेश में भूकंप के झटकों से हिला हिमाचल, चंबा में झटके महसूस किए गए



शिमला (स्वतंत्र प्रयाग): हिमाचल प्रदेश में लगातार आ रहे भूकंप के झटकों ने लोगों की नींद उड़ा दी है। जिला चंबा में रविवार बाद दोपहर भूकंप के हल्के झटके लगे, जिससे लोग दहशत में आ गए। रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.6 रही। भूकम्प के झटके 4 बजकर 14 मिनट पर कुछ सेकंड के लिए महसूस हुए।


हालांकि भूकंप की वजह से जिले में कहीं से भी किसी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि भूकंप का केंद्र चंबा क्षेत्र रहा और जमीन से इसकी गहराई 10 किलोमीटर नीचे थी। उन्होंने कहा कि भूकंप के इन झटकों से  जान-माल का कोई क्षति नहीं पहुंची।


इससे पहले 3 दिसम्बर को भी चंबा में इतनी ही तीव्रता का भूकंप आया था। चंबा से सटे कांगड़ा जिला में बीते 12 जनवरी को भूकंप के झटके लगे थे। जनवरी माह में राजधानी शिमला में भी 3.6 की तीव्रता का भूकंप आया था। गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश भूकंप की दृष्टि से अति संवेदनशील जोन 4 व 5 में शामिल है। वर्ष 1905 में कांगड़ा व चंबा जिलों में आये भूकंप से 10 हज़ार से अधिक लोग मारे गए थे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में