हवाई सफर हो सकता है महँगा, विमान ईंधन के दाम बढ़े
नई दिल्ली (स्वतंत्र प्रयाग): नये साल में रेल भाड़ा बढ़ने के बाद हवाई सफर भी महँगा होने की आशंका है क्योंकि विमान ईंधन के दाम ढाई प्रतिशत से ज्यादा बढ़कर सात महीने के उच्चतम स्तर पर पहुँच गये हैं।
देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली में विमान ईंधन की कीमत आज से 1,637.25 रुपये यानी 2.61 प्रतिशत बढ़कर 64,323.76 रुपये प्रति किलोलीटर पर पहुँच गयी। यह जून 2019 के बाद का उच्चतम स्तर है।
इससे पहले दिसंबर में इसकी कीमत 62,686.51 रुपये प्रति किलोलीटर थी।तेल विपणन कंपनियाँ मासिक आधार पर विमान ईंधन के दाम की समीक्षा करती हैं और हर महीने की एक तारीख से नयी कीमत लागू होती है।
कोलकाता में विमान ईंधन आज से 1,776 रुपये यानी 2.58 प्रतिशत महँगा होकर 70,588.61 रुपये प्रति किलोलीटर पर पहुँच गया। मुंबई में जनवरी महीने के लिए इसका मूल्य 64,529.79 रुपये तय किया गया है और इस प्रकार इसमें 2.73 प्रतिशत की वृद्धि की गयी है। चेन्नई में 2.80 प्रतिशत की कीमत वृद्धि के साथ एक किलोलीटर विमान ईंधन 65,619.95 रुपये का हो गया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें