हाथी दांत के तीन तस्कर सिलीगुड़ी से हुए गिरफ्तार



सिलीगुड़ी (स्वतंत्र प्रयाग): पश्चिम बंगाल के सिलीगुडी जिले में हाथी के दांत और गैंडे के सींग के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया जो मृत जानवरों के अ‌वशेषों को असम से तस्करी कर नेपाल ले जा रहे थे। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जिन जानवरों के अवशेष ये तस्कर ले जा रहे थे, वे असम के जंगलों में मारे गये थे।वन विभाग के अधिकारियों ने जलपाईगुड़ी जिले के मालबाजार में शुक्रवार शाम को छापेमारी की।



एनएच-31 पर दो तेज गति से जा रही कार का पीछा करते हुए वन अधिकारियों ने एक वाहन को पकड़ लिया जबकि दूसरा वाहन नहीं पकड़ा जा सका। तस्करों के पास हाथी का एक दांत और गैंडे का एक सींग जब्त किया गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इनकी कीमत एक करोड़ रुपये आंकी गयी है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा