गुरूवार को ईरान ने पुनः इराक में स्थित अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर दागी मिसाइलें 

 



तेहरान(स्वतंत्र प्रयाग)ईरानी कमांडर जनरल कासिम सुलेमानी की मौत के बाद को लेकर अमेरिका और ईरान के बीच बढ़ा तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है।अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के परमाणु शक्ति नहीं बनने देने के बयान पर ईरान ने फिर से पलटवार किया है। ईरान के एयरोस्पेस प्रोग्राम का नेतृत्व करने वाले ब्रिगेडियर जनरल आमिर अली हाजिजादेह ने कहा कि ईरान ने सैकड़ों मिसाइलें तैयार कर ली थी। जो कि इराक में स्थित  अमेरिकी सैन्य ठिकानों में मौजूद 6880 सैनिक हमारे मिसाइलों के निसाने पर थे।


वहीं पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान से नाराज ईरान ने गुरुवार को पुनः पलटवार किया। ईरानी जनरल आमिर अली हाजिजादेह ने कहा कि ईरानी सेना ने मिसाइल हमला करने के साथ ही इराक में अमेरिका सेना की निगरानी सेवा पर भी साइबर हमला किया।



पीटीआई एजेंसी के अनुसार जनरल आमिर अली हाजिजादेह ने कहा कि गुरूवार को भी ईरान की सेना ने इराक में अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर मिसाइलें दागी थी। हम सैकड़ों मिसाइलें दागने को तैयार थे। ईरान के मिसाइल हमले में कई अमेरिकी सैनिक मारे गए और कई घायल हुए थे। हालांकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के मिसाइल हमले में किसी अमेरिकी सैनिक के मारे जाने के दावे को खारिज किया था।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा