गुजरात में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में 30 हजार करोड़ रूपये से अधिक का घोटाला:प्रदेश अध्यक्ष अमित चावड़ा



गांधीनगर (स्वतंत्र प्रयाग): गुजरात में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने आज आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत राज्य में 30 हजार करोड़ रूपये से अधिक का घोटाला हुआ है। हालांकि कृषि मंत्री आर सी फलदू और सत्तारूढ़ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष जीतू वाघाणी ने इन आरोपों को अपनी ओर से खारिज किया।


कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित चावड़ा ने राज्य किसान कांग्रेस के प्रमुख पाल आंबलिया तथा विधायक रित्विक मकवाणा और रतन डोडिया की मौजूदगी में अहमदाबाद में पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा कि राज्य सरकार बीमा कंपनियों के साथ मिल कर इस घोटाले में शामिल है। सरकार इस मामले में सूचनाएं छुपा रही है।


आंबलिया ने जूनागढ़ जिले के दो गांवों के दस्तावेज के आधार पर विस्तृत प्रस्तुतीकरण देते हुए दावा किया कि किसानों को 90 प्रतिशत से भी अधिक दावे का भुगतान नहीं हो रहा है और इस तरह प्रति हेक्टेयर 61 हजार रूपये का भुगतान कम हुआ है।


 



पहले से ही कई तरह की मुश्किलों का सामना कर रहे किसानों को बीमे की राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा है जबकि उनसे प्रीमीयम की वसूली कर ली गयी है।उधर कृषि मंत्री फलदू और वाघाणी ने कहा कि कांग्रेस के आरोप बेबुनियाद और भ्रामक हैं। फलदू ने तो पार्टी को इन आरोपों को पूरी तरह साबित करने की चुनौती भी दी।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा