ग्राम समिति बनाकर किया जाएगा गांव का विकास


प्रयागराज,(स्वतंत्र प्रयाग) लालापुर,बारा क्षेत्र के मानपुर गांव में मंगलवार को ग्रामीणों ने एक गांव सभा की बैठक बुलाई गई। जिसकी अध्यक्षता सूर्य प्रताप त्रिपाठी ने किया तथा इस महत्तपूर्ण बैठक में गांव के दर्जनों लोगों ने भाग लिया और अपनी-अपनी समस्या बताई ।


बैठक में सभी मौजूद लोगों ने गांव के विकास का बेड़ा उठाने की बात कही। मानपुर गांव के रिटायर एवम वर्तमान में सरकारी पदों पर तैनात अधिकारी व कर्मचारी तथा किसान मिलकर गांव के विकास में सहयोग देने की बात को रखा और कहाँ की सभी लोग गांव के विकास में सहयोग करेंगे।



मौजूद ग्रामीणों ने सर्व सम्मति से निर्णय लिया कि गांव के लोग मिलकर एक समिति बनाएंगे जिसके माध्यम से गांव का विकास करेंगे बैठक में मुख्य रूप से रत्न बहादुर सिंह,पृथ्वी सिंह,नरेंद्र सिंह, राजकमल सिंह, संतोष सिंह राठौर ,विनोद भंडारी,ईशु सिंह तोमर,हिमांशु सिंह राठौर,विशाल सिंह,सतीश कुमार,विकास कुमार,हर्ष सिंह आदि लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा