ईरान में बस हादसे में 19 लोगों की हुई मौत
तेहरान (स्वतंत्र प्रयाग): ईरान के माजंदारन प्रांत में गुरुवार को एक यात्री बस के खाई में गिर जाने से 19 लोगों की मौत हो गई और 24 अन्य घायल हो गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने आईआरएनए न्यूज एजेंसी के हवाले से कहा कि हादसा माजंदारन प्रांत में फिरोज कोह माउंटेनियर रोड पर हुआ।
बचावकर्मियों ने घायलों को इमरजेंसी मेडिकल सेवाओं तक पहुंचाया। रिपोर्ट के अनुसार, कुछ घायलों की स्थिति गंभीर है। आईआरएनए ने कहा कि दुर्घटना का कारण बस में आई तकनीकी गड़बड़ी रही।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें