ईरान के जवाबी हमले से भड़का अमेरिका, ट्रंप बोले-नये हथियार और खूबसूरत उपकरण कर रहा इंतजार

 


 



वाशिंगटन/तेहरान (स्वतंत्र प्रयाग) अमेरिकी एयर स्ट्राइक में अपने कमांडर को खोने के बाद ईरान तिलमिलाया हुआ है और उसने सुलेमानी की मौत के 48 घंटे के अंदर ही अमेरिका से बदला लेने की कार्रवाई शुरू कर दी है। अमेरिकी ठिकानों पर हमले के बाद ईरान ने कोम शहर की एक मस्जिद पर लाल झंडा लहरा दिया है, जिसे जंग का ऐलान माना जा रहा है। 



इस लाल झंडे को जंग का ऐलान इसलिए माना रहा है क्योंकि इस्लामिक इतिहास में इसकी परंपरा रही है।अरब जगत में यह दस्तूर रहा है कि अगर किसी का कत्ल कर दिया गया हो तो उसकी कब्र पर लाल झंडा लगाया जाता है। जिसका मतलब होता है कि मरने वाले का वारिस मौजूद है जो मौत का इंतकाम (बदला) लेगा।


 


 


वहीं पर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने ईरान सरकार को धमकी देते हुए कहा है कि संयुक्त राज्य अमेरिका ने सिर्फ सैन्य उपकरणों पर दो ट्रिलियन डॉलर खर्च किए हैं। यदि ईरान एक भी अमेरिकी बेस, या किसी अमेरिकी पर हमला करता है, तो हम अपने नये हथियार और खूबसूरत उपकरणों को बिना किसी हिचकिचाहट के उनके रास्ते पर भेज देंगे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में