डोनाल्ड ट्रंप की ईरान को धमकी, 'बहुत बुरा होगा, इसे चेतावनी नहीं धमकी समझें' 



वॉशिंगटन (स्वतंत्र प्रयाग): अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने ट्वीट्स को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। नए साल के पहले दिन अमेरिकी राष्ट्रपति ने ईरान को धमकी दी है। बगदाद स्थित अमेरिकी दूतावास के बाहर हो रहे विरोध प्रदर्शन के बीच ट्रंप ने कहा है कि अगर अमेरिकी दूतावास के किसी सदस्य को कुछ हुआ, तो ईरान को बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी। ईरान इसे चेतावनी नहीं, धमकी समझे।बहुत बुरा होगा, बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी।
 
दरअसल, इराक के बगदाद में स्थित अमेरिकी दूतावास के बाहर ईरान के हजारों समर्थक प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरान दूतावास पर पत्थर फेंके गए। दीवार पर चढ़ने की कोशिश की गई। इसी के जवाब में डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को धमकी दी है।डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट किया, 'अमेरिकी दूतावास के सदस्य को चोट पहुंची या फिर कुछ हुआ तो बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी। इसे चेतावनी नहीं, धमकी समझिए। हैप्पी न्यू ईयर।'ट्रंप ने एक और ट्वीट किया, 'इराक में स्थित अमेरिकी दूतावास अभी सुरक्षित है। हमारे कई लड़ाकू जवान शानदार तकनीक के साथ वहां पर मौजूद हैं। इराक के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री का भी शुक्रिया, क्योंकि उन्होंने तुरंत एक्शन लिया।


बता दें कि इराक और सीरिया में ईरानी समर्थित हिज़बुल्लाह विद्रोहियों पर अमेरिका के हवाई हमले के विरोध में सोमवार (30 दिसंबर 2019) को प्रदर्शनकारियों ने अमेरिका के दूतावास को घेर लिया था और बाहरी बाड़ में आग लगा दी थी। इसके बाद वहां बड़ी तादात में यूएस आर्मी तैनात है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में