दिल्ली में गिरफ्तार आईएस आतंकियों के निशाने पर थे नेता



नई दिल्ली (स्वतंत्र प्रयाग) - दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जिन तीन आईएस संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया था उन्होंने पूछताछ के दाैरान कई खुलासे किए हैं। इन आरोपियों ने सबसे पहले खुलासा ये किया कि उन्हें देश के लोकप्रिय नेताओं की हत्या की सुपारी दी गई थी।


दूसरा खुलासा ये कि इन्होंने सेना और पुलिस के भर्ती कैंप की रेकी करनी थी व और रेकी के बाद वर्दी पहने बड़े अधिकारियों की हत्या करनी थी। इन खुलासों से देश की सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं।


दरअसल गुरुवार को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आईएसआईएस के तीन संदिग्ध आतंकियों को पकड़ा था। गिरफ्तार तीनों आतंकी तमिलनाडु से फरार चल रहे थे व इनके तीन साथी नेपाल भाग जाने में कामयाब रहे। सूत्रों के मुताबिक इन आतंकियों को राजधानी दिल्ली समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आतंक का कहर बरपाने के लिए भेजा गया था।


पूछ्ताछ के दौरान जफर नाम के एक आतंकी ने बताया कि वह तो अपनी शहादत देने के लिए यहां आया था। खुफिया एजेंसी के अधिकारियों के मुताबिक, इन तीनों आतंकियों की देश के विभिन्न शहरों में बड़े हमले की योजना थी लेकिन दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़े ISIS के आतंकी, महाराष्ट्र, बेंगलुरु, केरल और तमिलनाडु में कर चुके थे मीटिंग इस नेटवर्क का एक मेन हैंडलर भी है।


जिसे पकड़ने की कोशिश चल रही है और जिसके चलते दिल्ली गुजरात तमिलनाडु और कुछ और शहरों में रेड जारी है। इन आतंकियों ने दक्षिणी भारत में इस नेटवर्क ने मॉड्यूल तैयार किया हुआ था।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा