दिल्ली के जामा मस्जिद के बाहर राष्ट्रगान गाकर सीएए कानून पर खत्म हुआ प्रदर्शन, वीडियो हुआ वायरल

 




नई दिल्ली (स्वतंत्र प्रयाग) पुरानी दिल्ली संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए बुधवार को पुरानी दिल्ली में जामा मस्जिद के बाहर ढेर सारे लोग जमा हुए थे। इस विरोध प्रदर्शन में कई बच्चे और महिलाएं भी शामिल दिखें।


लोगों ने लाल कुएं से लेकर जामा मस्जिद तक कैंडल मार्च निकाला। शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन के बाद लोगों ने जामा मस्जिद की सीढ़ियों पर खड़े होकर राष्ट्रगान गाया और प्रदर्शन खत्म किया। जिसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है।


वहीं पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग जामा मस्जिद की सीढ़ियों पर खड़े हैं।किसी के हाथ में हाथ में मोबाइल टॉर्च है तो किसी के हाथ में तिरंगा है। सभी सीढ़ियों पर खड़े होकर राष्ट्रगान गा रहे हैं। इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है।



इस वीडियो को ट्विटर, फेसबुक और बाकी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर कर रहे हैं।  बता दें, सरकार ने तय किया है कि वह घर-घर जाकर संशोधित नागरिकता कानून पर लोगों को जागरुक करेंगे।


बुधवार को सीएए और जेएनयू हिंसा मामले को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने राज्यसभा सदस्य विजय गोयल के यह नेतृत्व में सदर बाजार से चांदनी चौक तक पदयात्र निकाली।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा