दिल्ली डीडीए पार्किंग में लगी रहस्यमय आग, 22 कारें और कई टू-वीलर जले


नई दिल्ली (स्वतंत्र प्रयाग): दिल्ली के शहादरा के मानसरोवर पार्क में बुधवार रात एक चौकाने वाली घटना घटी। यहां DDA पार्किंग में खड़ीं करीब 22 कारें और एक दर्जन से ज्यादा टू-वीलर रहस्यमय तरीके से जल गए।देर रात करीब 2:45 बजे फायर ब्रिगेड को डीडीए पार्किंग में खड़े वाहनों में आग लगने की सूचना मिली थी।


इस आग की चपेट में 22 कारें आ गईं। इसमें से कुछ कारों को काफी नुकसान हुआ है। इसके साथ ही 9 बाइक और कुछ स्कूटी भी जल गई है। हालांकि, सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंच कर आग को बुझा दिया। समय रहते आग बुझाने की वजह से बड़ा हादसा होने से टल गया।



यह आग कैसे लगी अभी तक इसका पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मानसरोवर पार्क के लोग अपने वाहनों के यूं जलने से हैरान हैं। पुलिस का कहना है कि किसी शरारत की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। पूरे मामले की जांच की जा रही है।


अपने वाहनों के यूं जलने से मानसरोवर पार्क के लोग हैरान हैं। पार्किंग में खड़ी गाड़ियों में आग के पीछे पुलिस किसी शरारत की संभावना से भी इनकार नहीं कर रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में