देश में भुखमरी जैसी हालात पैदा कर सकते हैं महंगाई ,बेरोजगारी -अशोक  गहलोत


जयपुर(स्वतंत्र प्रयाग)राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को कहा कि महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दे देश में भुखमरी जैसी समस्या पैदा कर सकते हैं लेकिन केंद्र की राजग सरकार वास्तविक मुद्दों से ध्यान हटाने की कोशिश कर रही है।


उन्होंने कहा कि आज देश में असहमति का मतलब राष्ट्रद्रोह माना जाने लगा है। यहां युवक कांग्रेस के एक कार्यक्रम में गहलोत ने कहा, 'आज देश में जो हो रहा है उसको लेकर लोग बहुत चिंतित हैं। अब असहमति का मतलब देश द्रोही होना माना जाने लगा है। देश में मुद्रास्फीति और बेरोजगारी है जो आज के असली मुद्दे हैं जिससे देश में भुखमरी हो सकती है।' उन्होंने कहा कि बेरोजगारी से कानून और व्यवस्था का संकट भी खड़ा हो सकता है।


 



 


जब युवाओं को रोजगार नहीं मिलेगा तो क्या होगा?


उन्होंने कहा, ‘लूट, डकैती, बलात्कार क्यों हो रहे हैं? इसका एक कारण यह भी है। जब युवाओं को रोजगार नहीं मिलेगा तो क्या होगा ... चुनौतियां दूसरी हैं।’ मुख्यमंत्री ने यह भी दोहराया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) को खुद को एक राजनीतिक दल में बदल लेना चाहिए और भाजपा का खुद में विलय कर लेना चाहिए।


मुख्यमंत्री ने युवक कांग्रेस व एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं से 28 जनवरी को जयपुर में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की रैली में सभी जिलों से बड़ी संख्या में भाग लेने के अपील की। बैठक में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट और अन्य नेता भी उपस्थित थे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में