देश के प्रधानमंत्री और गृहमंत्री जी क्यो चुप हैं निलंबित डीएसपी दविंदर सिंह के मामले पर : राहुल गांधी



नई दिल्ली (स्वतंत्र प्रयाग)- कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गाँधी ने आतंक-वादियों का साथ देने के आरोप में पकड़े गये जम्मू-कश्मीर पुलिस के निलंबित डीएसपी दविंदर सिंह के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की चुप्पी पर सवाल उठाते हुये आरोपों की जाँच के लिए फास्टट्रैक अदालत के गठन की माँग की है।


गाँधी ने आज एक ट्वीट में लिखा “दविंदर सिंह के मामले में प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार खामोश क्यों हैं?” उन्होंने आगे पूछा है कि पुलवामा हमले में दविंदर सिंह की क्या भूमिका थी। उसने कितने और आतंकवादियों की मदद की। उसे कौन बचा रहा था और क्यों?


कांग्रेस नेता ने कहा “फास्टट्रैक अदालत का गठन कर उस (दविंदर सिंह) पर मुकदमा चलाया जाना चाहिये और छह महीने में मामले की सुनवाई पूरी की जानी चाहिये। यदि वह दोषी पाया जाता है तो उसे सख्त से सख्त सजा दी जानी चाहिये।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा