चुनाव पूर्व किये वादा पूरा करने में कोई कसर बाकी नही छोडूंगा सिद्धार्थ नाथ सिंह


प्रयागराज,(स्वतंत्र प्रयाग)पंडित दीनदयाल उपाध्याय आरोग्य पशु मेला का मुख्य उद्देश्य जनपद में पशुपालकों को हो रही किसी भी तरह की समस्या से निजात दिलाने व पशुओं की किसी भी तरह की बीमारी वह छोटे-मोटे ऑपरेशन के लिए किया गया। इस मेले में विकासखंड भगवतपुर के ग्रामों सहित जनपद प्रयागराज और कौशांबी के पशु पालकों ने अपने पालतू पशुओं गाय ,भैस ,भेड़, बकरी ,कुत्ते आदि को लाकर उनका टीका व ऑपरेशन कराया और पशुपालन संबंधी जानकारियां प्राप्त की।


योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री व उत्तर प्रदेश सरकार प्रवक्ता मा0 सिद्धार्थ नाथ सिंह ने मेले में आए हुए समस्त क्षेत्रवासियों और पशुपालकों को अपने संबोधन में खुद पर विश्वास बनाए रखने और भगवतपुर विकासखंड व शहर पश्चिमी क्षेत्र के विकास को धीरे धीरे विकसित करने का खाका किस तरह उन्होंने तैयार किया उस पर प्रकाश डाला।


श्री मंत्री ने कहा चुनाव के पूर्व उन्होंने जो भी क्षेत्रवासियों से वादा किया था वह उसको पूरा करने में कोई कोर कसर नहीं रहने देंगे।उन्होंने यह भी बताया की किस तरह भगवतपुर को विकासखंड बनाया और निकट में एयरपोर्ट की व्यवस्था यातायात को सुगम बनाने के लिए किया और बेहतर सड़के बनेगी।


हवाई अड्डे से कौशांबी तक फोरलेन बनाए जाने के सबंध में ग्रामीणों को होने वाली समस्या जिसमें उनका घर और दुकान तोड़ी जाएगी जिससे उनके परिवार व्यवसाय और जीवन पर भारी संकट खड़ा हो जाएगा, उसमें अधिक से अधिक मदद करने का भी आश्वासन मंच से दिया।


विकास करना हमारी सरकार का मुख्य उद्देश्य है ,लेकिन जनता की समस्याओं का भी ध्यान रखते हुए फोरलेन को बनाया जाएगा। भेड़ के ऊन की खरीद बंद होने की पीड़ा मान सिंह ने मंत्री के पशु विभाग के द्वारा बने स्टालों के निरीक्षण के दौरान बताई जिसपर जिला उद्योग विभाग और भेड़ अधिकारी मिलकर कार्ययोजना तैयार करने का निर्देश दिया।जिससे रोजगार और आमदनी बढ़ सके।गुजरात की तर्ज पर दुग्ध उत्पादक पर जोर दिया।


मत्स्य पालन के जरिए किसान अपनी आय दुगुनी कर सकते है। सरकार प्रशिक्षण के केंद्र के जरिये किसानों और युवाओं को रोजगार का अवसर बढ़ाएगी।विकासखंड भगवतपुर सहित तमाम गांव व जनपद कौशांबी को जोड़ने वाला बेगम बाजार बमरौली का रेलवे पुल जो अभी अधूरा निर्मित पड़ा है।


उसके संबंध में ग्रामीणों द्वारा पूछे जाने पर मंत्री ने उसे शीघ्र ही पूरा कराने का आश्वासन भी दिया और कहा कि इसके संबंध में मेरी रक्षा मंत्री से बातचीत जारी है जल्दी इस समस्या का निदान कर दिया जाएगा।


इस मौके पर महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी, भगवतपुर,काशी प्रान्त मंत्री कमलेश कुमार, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संतोष राय, पवन श्रीवास्तव,राजू राय, प्रेम नारायण केसरवानी,छत्रपति पटेल ,राम लोचन साहू, सुनील श्रीवास्तव,रामजी शुक्ला,बबलू सहपार,राजेश सिंह पटेल,पवन शुक्ला , अश्वनी शर्मा ,सत्येंद्र नाथ त्रिपाठी,संग्राम सिंह ,मीडिया प्रभारी दिनेश तिवारी और मुख्य विकास अधिकारी प्रेम रंजन सिंह,विकास खंड भगवतपुर के बीडीओ विकास शुक्ल,मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी,अपर निदेशक पशु,हरिओम गुप्ता,लेखपाल प्रभाकर सिंह सहित तमाम पशु विभाग अधिकारी  व कर्मचारी मौजूद रहे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा