छत्तीसगढ़ के सुकमा में दस किलो का बम बरामद कर निष्क्रिय किया गया


सुकमा (स्वतंत्र प्रयाग): छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के पोलमपल्ली में एक पुल के नीचे से आज सुबह सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए लगाए गए दस किलोग्राम वजनी बम को बरामद करने के बाद उसे निष्क्रिय कर दिया गया।


पुलिस के अनुसार सर्चिंग पर निकले जिला बल और केन्द्रीय सुरक्षा बल 70 वीं वाहिनी की संयुक्त टीम ने पोलमपल्ली से ठीक एक किलोमीटर पहले स्थित एक पुल के किनारे से बरामद किया गया। यह बम सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से नक्सलियों द्वारा लगाया गया था, जिसे जवानों द्वारा समय रहते ढूंढ निकाला गया और तत्काल निष्क्रिय कर दिया गया।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा