भारतीय मूल का युवक यूएस में क्लाइंबिंग के दौरान 490 फिट नीचे गिरा , फिलहाल सुरक्षित



ओटावा (स्वतंत्र प्रयाग): कनाडा में रहने वाले एक भारतीय मूल का युवक अमेरिकी राज्य ओरेगन में माउंट हूड नामक पहाड़ी पर क्लाइंबिंग के दौरान 150 मीटर नीचे गिर गया, जिसे बचाव दल की   ओर से कड़ी मशक्कत के बाद बचाया जा सका। यह हादसा उस वक्त हुआ जब 16 साल का गुरबाज सिंह गत सोमवार को अपने दोस्तों के साथ क्लाइंबिंग कर रहा था। इस दौरान वह अचानक बर्फ पर अपना संतुलन खो बैठा और फिसलकर नीचे गिर गया।


गुरबाज को घायल अवस्था में पोर्टलैंड के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसकी सर्जरी की गई। अस्पताल में इलाज करवा रहे गुरबाज से बातचीत के बाद कनाडियन ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन के मुताबिक, गुरबाज ने बताया कि यह सब कुछ अचानक हुआ। यह बिल्कुल अप्रत्याशित था। 


पुलिस के मुताबिक, गुरबाज सिंह हादसे के वक्त 3,200 मीटर की ऊंचाई पर था, जहां से फिसलकर वह 150 मीटर नीचे गिर गया। नीचे गिरने के बाद बचाव दल को गुरबाज तक पहुंचने और उसे बचाने में चार घंटे से अधिक का वक्त लग गया। गनीमत यह रही गुरबाज को कोई गंभीर चोट नहीं लगी।पुलिस प्रवक्ता मार्कोस मेंडोजा ने कहा, दरअसल, द पर्ली गेट्स नामक प्वाइंट एक बेहद संकरी ढलान है।


यह बिल्कुल एक चिमनी पर चढ़ने जैसा है। उन्होंने कहा, “ अभी क्लाइंबिंग सीजन के यह शुरुआती दिन हैं। इस प्वाइंट पर बर्फ बिल्कुल भी सख्त नहीं  है, इसलिए यहां पर फिसलन रहती है। मेंडोजा ने कहा, गिरने  के दौरान गुरबाज सिंह उसके पीछे चल रही एक महिला से भी टकरा गया।


उधर, गुरबाज के पिता रिशमदीप सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा, उन्हें पूरी उम्मीद है कि उनका बेटा जल्द ही स्वस्थ हो जाएगा और उसका पैर ठीक होने के बाद वह जल्द ही क्लाइंबिंग के लिए वापस लौटेगा।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा