बीजेपी से सुनील यादव ही लड़ेंगे केजरीवाल के खिलाफ चुनाव ,अटकलों पर लगा विराम



नई दिल्ली (स्वतंत्र प्रयाग): मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नामांकन से पहले खबर थी कि पार्टी सुनील यादव को बदलने पर विचार कर रही है। हालांकि कुछ ही देर में पार्टी ने साफ कर दिया कि ऐसा कुछ भी नहीं है। पार्टी ने उन सभी तमाम अटकलों पर रोक लगा दी जिसमें कहा जा रहा था कि सुनील यादव की जगह किसी और को उम्मीदवार बनाया जाएगा।


सुनील यादव ही केजरीवाल के खिलाफ बीजेपी की ओर से चुनाव लड़ेंगे। दरअसल आज सुबह से ही सुनील यादव सामने नहीं आ रहे थे तो माना जा रहा था कि पार्टी केजरीवाल के खिलाफ किसी और को मैदान में उतार सकती है। पार्टी सूत्रों के अनुसार मंगलवार सुबह एक बैठक हुई जिसमें अंत में सुनील यादव के नाम पर ही मुहर लगी। खबर तो ये भी थी कि केजरीवाल के खिलाफ दिल्ली भाजपा के पूर्व अध्यक्ष सतीश उपाध्याय को उतारा जा सकता है।


हालांकि सुनील यादव मीडिया के सामने आए और बताया कि मैं ही केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ूंगा। मैं यहीं का रहने वाला हूं और जनता मुझे जानती है। उन्होंने कहा कि आज सीएम दफ्तर में जाओ तो आपको अपॉइंटमेंट लेना पड़ेगा। मैं तो यहीं का विधायक हूं, हमेशा मौजूद रहूंगा।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में