बस्ती के एसबीआई एटीएम में हूई 24 लाख रूपये की लूट , तीन आरोपी हुए गिरफ्तार
बस्ती (स्वतंत्र प्रयाग): उत्तर प्रदेश के बस्ती जिला मुख्यालय के पुरानी बस्ती थाने की पुलिस ने भारतीय स्टेट बैंक एसबीआई दक्षिण दरवाजा स्थित एटीएम काटकर चोरी करने वाले तीनो चोरो को गिरफ्तार करके उनके पास से 24 लाख 12 हजार 6 सौ रूपया तथा दो देशी पिस्तौल और एटीएम काटने के उपरकण बरामद किया गया है।
पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना नेे रविवार को यहां कहा कि धर्मेन्द्र ,हालमुकाम और अरविन्द निषाद को एसबीआई पालीटेक्निक स्कूल स्थित एटीएम के समीप से गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से 24 लाख 12600 रूपया नगद,मारूती जेन कार,एलपीजी का छोटा सिलेण्डर,एक अदद आक्सीजन सिलेण्डर,नोजल गैस कटर,पाईप,ब्लैक कलर सिप्रे,दो देशी पिस्तौल,पांच जिन्दा कारतूस बरामद किया गया है।
पूछताछ में चोरो ने स्वीकार किया कि धर्मेन्द्र के खाते मे 60 हजार रूपया जमा कराया गया है जिसे पुलिस ने फ्रिज करा दिया है। ज्ञातव्य हो कि भारतीय स्टेट बैंक दक्षिण दरवाजा पुरानी बस्ती का एटीएम काट कर 30 दिसम्बर की रात चोर 30 लाख रूपये चुरा ले गये थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें