बरसात से मौसम ने ली करवट बढ़ी सर्दी समाजसेवी यदुराज यादव ने गरीबो को बांटे कम्बल



जालौन,(स्वतंत्र प्रयाग): उरई - लगातार दो दिनों की बारिश  से मौसम ने फ़िर से करवट ली है। इस कड़ाके की सर्दी ने लोगों की दिनचर्या बिगाड़ रखी है एसे मे सबसे बुरा हाल तो बेघर,गरीब और निराश्रित लोगों का है। गाँव के गरीब तपके के लोगों के पास ना ही सर पर छत है और ना ही तन पर कपड़े है।


ऐसे में जिला प्रशासन भी जानबूझकर मूकदर्शक बना हुआ है एसे मे सियासी लाभ या अन्य किसी स्वार्थ से परे हट कर गरीबों की मदद करने की बात ही कुछ अलग है।
 शहर में युवाओं की फ़ौज ठंड में ठिठुर रहे गरीब तपके के लोगों को कंबल बांट कर इंसानी फर्ज अदा करने में जुटी हुई है।


गुरुवार को निरंतर लंबे समय से गरीबों के हित मे कार्य कर रही है। कालपी रोड पर स्तिथ गंधर्वपुरी पट्रोल पंप के मालिक समाजसेवी अश्वनी राजावत ऋषभ भैया ने बिना किसी सरकारी मदद के निजी सहयोग से शहर से सटे हुए ग्राम पंचायत चौरसी और उरई नगर मे कई जगहों पर आधा सैकड़ा से अधिक गरीब,असहाय और निराश्रित लोगों को कम्बल बांट कर समाजसेवा का संदेश दिया है।
 जिनमे गाँव के दयाशंकर, कैलाश, रामराज, शाकरे, राधादेवी, राजेन्द्र,सोमवती,सुनीता, जुगल, वंशी, अलीमुहम्मद, श्यामबाबू,राकेश,मंझल,चैनू,नेक सिंह सहित आधा सैकड़ा से अधिक गरीब, असहाय,बेसहारा लोग शामिल है भीषण सर्दी मे कंबल पाकर जरूरतमंदो के चहरे खिल उठे है।
 


कंबल वितरण के दौरान अश्वनी राजावत ऋषभ भईया ने कहा कि जनपद मे कहीं भी किसी की मौत सर्दी के कारण न हो पुरे शीतकालीन के दौरान ये समाजसेवा का कार्य चलता रहेगा इसके लिए बकायदा सोशल मीडिया के जरिए हम लोगों द्वारा संदेश दिया जा रहा है कि कहीं भी कोई गरीब और मजलूम कंबल विहीन दिखे तो तुरंत फोन करें जिससे उसकी मदद की जा सके।


गरीबों की मदद करना सबसे बड़ा पुनीत कार्य : यदुराज सिंह यादव।


वहीं इस दौरान समाजसेवी यदुराज सिंह यादव पत्रकार ने  कहा कि गरीब निर्धन और असहाय लोगों की मदद करना सबसे बड़ा पुनीत कार्य है एसे सामजिक कार्यो मे सामाज के सभी लोगों को बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। युवाओं द्वारा किए गए इस नेक कार्य की नगर में काफी सराहना हो रही है। साथ ही गरीबों की दुआएं भी उन्हें खूब मिल रही हैं। वितरण के दौरान राजू तोमर चौरसी, मोहित नादई, मनोज साहू, प्रद्युम बाबा करणी सेना, लोकेन्द्र बनाफ़र सहित दर्जनों युवा साथी मौजूद रहे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा