अफगानिस्तान में 20 तालिबान आतंकवादियों की हुई मौत
काबुल (स्वतंत्र प्रयाग)अफगानिस्तान के पूर्वी प्रांत लगमान में विशेष बलों ने एक अभियान के दौरान पांच कमांडरों समेत 20 तालिबान आतंकवादियों को मार गिराया।
सेना के सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि विशेष बल ने अलींगर जिले के गोरलैंड इलाके में बुधवार रात यह अभियान चलाया। इस अभियान में तालिबान समूह के पांच कमांडर और 15 सदस्य मारे गये। इस अभियान में कोई नागरिक हताहत नहीं हुआ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें