अफगानिस्तान के बल्ख प्रांत में आतंकी हमला, आठ पुलिसकर्मी ढेर



काबुल (स्वतंत्र प्रयाग)अफगानिस्तान के उत्तरी प्रांत बल्ख में तालिबानी आतंकवादियों के हमले में आठ पुलिसकर्मी मारे गए तथा तीन अन्य घायल हो गए हैं। प्रांतीय पुलिस के प्रमुख अजमल फायेज ने बुधवार को कहा कि तालिबानी आतंकवादियों के एक समूह ने मंगलवार रात मजार-ए-शरीफ में शेबरगान राजमार्ग पर स्थित पुलिस तलाश केंद्र पर हमला किया और इस वारदात को अंजाम देने के बाद भाग निकले।



अफगानी मीडिया ने स्थानीय अधिकारियों के हवाले से बताया कि तालिबानी आतंकवादियों ने जिस समय तलाश केंद्र पर हमला किया, उस समय वहां 14 पुलिसकर्मी मौजूद थे। तालिबान ने अभी तक इस घटना पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा